बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती। सोनहा के असनहरा चौकी अंतर्गत एक गांव में समुदाय विशेष के एक शिक्षक की ओर से नाइट विजन कैमरे से महिला का अशोभनीय फोटो खीचने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने चौकी प्रभारी असनहरा को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। समुदाय विशेष के एक मकान में सिद्धार्थनगर के इटवा थानाक्षेत्र का एक परिवार काफी दिनों से किराएदार के रूप में रह रहे हैं। उसी मकान में एक समुदाय विशेष का प्राइमरी स्कूल का शिक्षक भी किराएदार है। आरोप है कि दो दिन पूर्व शिक्षक अपने मकान के पास रात में एक नाइट विजन कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कर महिला किराएदार की नहाते समय अशोभनीय फोटो खींच रहा था। इसकी जानकारी महिला ने पति को दी। चौकी प्रभारी असनहरा जयविंद यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...