बोकारो, जनवरी 16 -- शनिवार को महिला काव्य मंच की ओर से मासिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता काजल भलोटिया ने किया व मंच का संचालन ज्योति वर्मा ने किया। शुरुआत आशा पुष्प ने सरस्वती वंदना से की। काव्य पाठ से कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर सभी को आनंदित किया। जिनमें शीला तिवारी, ऋचा प्रियदर्शिनी, क्रांति श्रीवास्तव, दीप्ति झा, डॉ आशा पुष्प, ज्योतिर्मयी राणा डे, रिंकू गिरि, डॉ राखी बरनवाल, ज्योति वर्मा, अमृता शर्मा, पद्मावती कोमल, करुणा कलिका, सोनी कुमारी, रेणुका सिंहा, दीप्ति झा, नीलम झा, रीना यादव, अरफा साइमीन, जयंती सिंह, गीता कुमारी गुस्ताख़, माला, संजू गिरि आदि शामिल रही। समापन भाषण सचिव ऋिचा प्रियदर्शिनी ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...