हरिद्वार, मार्च 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। कोतवाली रानीपुर कैंपस से थोड़ी दूरी पर एक महिला पुलिसकर्मी के सरकारी आवास से एक लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए गए। पीड़ित महिला कांस्टेबल ने कोतवाली रानीपुर में मुकदाम दर्ज कराया है। कोतवाली से सटे आवास संख्या चार टाइप एक में पुलिस कांस्टेबल अर्चना बिश्नोई रहती है। इन दिनों वे रुड़की में न्यायालय में तैनात है। ड्यूटी पर लेट हो जाने के चलते वह रुड़की में ही ठहर गई। अगले दिन उनके पड़ोसी ने मोबाइल फोन पर संपर्क साधकर जानकारी दी कि उनके आवास का ताला टूटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...