हरिद्वार, फरवरी 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। पंतद्वीप पार्किंग में एक महिला कांवड़िया की जान बाल-बाल बच गई। कार सवार ने महिला कांवड़िया पर कार चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इधर, कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। यूपी के संभल जिले के धनारी क्षेत्र के पिपरवााल निवासी दिनेश पुत्र हरिसिंह ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ कांवड़ लेने आए थे। बताया कि पंतद्वीप पार्किंग में कार पार्क कर परिवार आराम कर रहा था। आरोप है कि सोमवार सुबह एक कार चालक ने कार पीछे करते समय उसके भतीजे शेर सिंह की पत्नी गोमती देवी पर चढ़ा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...