शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा के आह्वान और पश्चिमी जोन की प्रदेश अध्यक्ष भारतीय त्यागी के निर्देश पर गुरुवार को महिला कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। जिला अध्यक्ष अर्चना वाल्मीकि के नेतृत्व में जुलूस राजीव भवन से शुरू होकर कचहरी चौराहे स्थित शहीद स्तंभ तक पहुंचा। इस दौरान 'वोट चोर गद्दी छोड़ो और 'महिलाओं का अपमान नहीं सहेंगे के नारे गूंजे। अर्चना वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर सत्ता में आई है, जिसका खुलासा राहुल गांधी ने सबूतों के साथ किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...