रामपुर, जुलाई 26 -- महिला कल्याण समिति की ओर से एक होटल में तीजोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति की सचिव हेमलता वार्षेणय ने समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में समयबदृता पुरस्कार बीरागंना मांगलिक को मिला। कार्यक्रम में नीलम रस्तोगी ने सावन और तीजों के गीत प्रस्तुत किए और डौली दिवाकर, डा.हेमलता, रूचि रस्तोगी ,आभा सिंह, वन्दना रस्तोगी, वविता रस्तोगी ,नीलम रस्तोगी, अंजलि गोयल, शीतू ग्रोवर, नमिता गुप्ता, नीतू गुप्ता, रूपम गुप्ता ,अर्चना अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, अमिता आर्य, रीका आर्य द्वारा तीजों के गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुंजन सक्सेना ने समिति के ओर से मनाए गए तीजोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा की और समिति का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आशा ...