देवघर, दिसम्बर 1 -- थाना क्षेत्र के मिसरना गांव से अपहृत 65 वर्षीय कमली देवी की निर्मम हत्या मामले में आरोपित की तलाश में पुलिस विभिन्न ठिकानों में छापेमारी कर रही है। महिला का सिर अब तक नहीं मिला है। मामले में सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं। डायन होने का आरोप लगाते हुए आरोपित ने गुरुवार की देर शाम कमली देवी को घर से खींचकर अपहरण कर लिया था। कमली देवी के पड़ोस में एक 14 वर्षीय किशोर की अकास्मिक मौत हुई थी। गुरुवार को उसका भोज था। उस भोज में आरोपित ने कमली देवी को जबरन ले जाने के लिए अपहरण किया था। उसके बाद से ही वह लापता थी। रविवार को गोरी पहाड़ी पत्थर खदान से उसकी सिर कटी लाश बरामद की गई थी। मृतका कमली देवी की बेटी सारवां थाना क्षेत्र के खरकना गांव निवासी ललिता देवी ने थाना में आवेदन देकर लखन मंडल, गिरिश मंडल व उसकी पत्नी, अनिल मंडल, बजवा...