हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में महिला को बेहोश कर सोने के जेवर लूटने की घटना में पुलिस ने बुधवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।ब्रह्मपुरी मनसा देवी हिल बाईपास निवासी संजू गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी माता शिखा गुप्ता सरकारी अस्पताल से काम निपटाकर घर लौट रही थीं। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे पोस्ट ऑफिस वाली गली में तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और एक डॉक्टर की दुकान का पता पूछने लगे। जानकारी नहीं होने की बात कहने पर एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गईं। होश आने पर उनके कानों के सोने के कुंडल और गले की सोने की चेन गायब थी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को...