फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद। सेक्टर-29 स्थित एक कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ मालिक ने छेड़छाड़ किया। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सेक्टर-29 में ही परिवार के साथ रहती है। साथ ही एक कंपनी के कार्यालय में काम करती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कंपनी का मालिक उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर काम से निकालने की धमकी दी गई। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...