लखीमपुरखीरी, जून 6 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक से 19 वर्षीय युवती को कथित डॉक्टर बहला फुसला कर भगा ले गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम अजान में तथाकथित अस्पताल चलाने वाले कथित डॉक्टर और उसके कम्पाउडर के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अस्पताल में कम्पाउडर का काम करने वाले शहाबुद्दीनपुर निवासी युवक की मदद से युवती को भगाया गया है। लड़की भी इसी आरोपी के यहां कंपाउंड्री कर रही थी। उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...