लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- उपक्रीड़ाधिकारी ने बताया कि चार से आठ अगस्त तक प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में होना है। इसमें भाग लेने की इच्छुक जिले की महिला खिलाड़ी 26 जुलाई को दोपहर तीन बजे से आयोजित होने वाली लालपुर स्टेडियम में जिला स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। वहीं मंडल स्तरीय चयन ट्रायल 28 जुलाई को चौक स्टेडियम लखनऊ में सुबह दस बजे से होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाली महिला खिलाड़ियों की उम्र 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। बिना आयु प्रमाणपत्र के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...