बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के फ़त्तोबावली गेट के निकट व्यक्ति ने अपने सुसराल में पहुंचकर पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों से मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। क्षेत्र के फत्तोबावली गेट निवासी कनन राज ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम उनके घर पर उनकी माता व बहन थीं। उनके पिता वहां नहीं थे। इसी दाैरान उसका पति मुकुल वहां आ गया। आरोप है कि उसने उनके साथ मारपीट की। जिसकी सूचना उन्होंने फोन करके पुलिस काे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाते हुए वापस भेज दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर वह आ गए। जिसके बाद उनके पिता के साथ मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उधर झगड़े का वीडियो भी...