गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला और उनकी बेटी के साथ गलत काम करने की धमकी दी जा रही है। सिरफिरा उनके नंबर पर लगातार मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीला मोड़ स्थित एक सोसाइटी में पीड़िता परिवार के साथ रहती हैं। परिवार में पति के साथ एक आठ साल की बेटी भी है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि सोसाइटी में काम करने के लिए आए नोएडा सेक्टर 63 निवासी कुमार संभव ने उनका नंबर ले लिया था। पिछले कई दिन से कुमार संभव मैसेज भेजकर उन्हें परेशान कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...