रुद्रपुर, फरवरी 23 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई है। मामले में पति की तहरीर पर पुलिस ने तीनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 सितंबर 2024 को उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर बिना बताए घर से चली गई। उसने पत्नी और बच्चों की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...