सुपौल, मई 5 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों के अंदर दो अलग-अलग स्थानों से एक महिला और एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। दोनों मामलों में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर छातापुर थाना क्षेत्र के चरणे निवासी अप्राथमिकी आरोपी राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पहली घटना नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड 12 की है, जहां एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। अपह्ता के पति ने दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार दोपहर दो युवक हथियारों से लैस होकर दो बाइक से आए और उसकी पत्नी को फोन से बुलाकर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गए। आरोपियों की पहचान गांव के ही संजीव उर्फ छोटू कुमार और ललन य...