प्रयागराज, नवम्बर 20 -- साइबर ठगों ने दारागंज निवासी एक महिला और शिवकुटी निवासी एक छात्रा से लगभग एक लाख 39 हजार रुपये ठग लिए। दोनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। अलोपीबाग दारागंज निवासी मिन्नी रानी सिंह की तहरीर के मुताबिक पैसे निकालते समय मशीन में एटीएम कार्ड फंस गया। वह कार्ड निकालने की कोशिश कर रही थीं, तभी कुछ लड़के वहां आए और खुद को बैंक का कर्मचारी बताकर उन्हें एटीएम बूथ से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद एटीएम कार्ड देकर वहां से भेज दिया। इसके बाद उनके खाते से एक लाख 27 हजार 660 रुपये निकल गए। पैसे निकलने का संदेश मिलने पर समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई और उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दिया गया है। गोविंदपुर निवासी नंदिनी अग्निहोत्री से 12 हजार की ठगी हुई। अनजान व्यक्ति ने उनके नंबर पर कॉल कर खुद को सीडीआर विभाग का कर्मचारी बताया और उनके नाम कु...