सोनभद्र, फरवरी 24 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरबिल में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और महिला का शव पानी में उतराया हुआ मिला। इसकी जानकारी होते ही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। युवक की पहचान हो गई है जबकि महिला का शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधान राजपति देवी ने बताया कि सोमवार को लगभग दस बजे 20 वर्षीय बिहारी लाल पुत्र विभान यादव निवासी, पोखरा, टोला बसकटवा थाना बभनी अपने ससुराल किरबिल से घर जा रहा था। इस बीच नाले पर बने बिछली में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना किरबिल करहिया मार्ग के बीच बकडेवा बंधी में सिंचाई करने वाले...