गोरखपुर, जून 19 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के देवरीया गांव में बारिश का पानी छत से गिरने को लेकर पट्टीदारों ने महिला और उसके बेटे की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पीड़ित नीलिमा राय पत्नी स्व.महेंद्र राय ने दो पट्टीदारों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह नीलिमा राय के छत से बारिश का पानी गिर रहा था, जिसपर उनके पट्टीदार द्वारा गाली दिया जाने लगा। आरोप है कि जब महिला ने इसका विरोध किया तो पट्टीदारों ने मिलकर लाठी-डंडे से नीलिमा राय की पिटाई शुरू दी, जब अपनी मां को पिटता देख बेटा अमित राय बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी पट्टीदार विनोद राय और बलिराम राय पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...