गंगापार, अप्रैल 12 -- बीते बुधवार रात करछना थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी सुमन देवी पत्नी सीताराम अपने बच्चों के साथ करछना स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जहां से लौटते समय करछना बाजार के समीप पहुंची ही थी कि कुछ लोग आ गए और पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान सुमन और उसके बच्चों को चोटें आई। इसके बाद महिला थाने में शिकायत कर वापस गांव बबुरा चली गई। सुमन देवी ने करछना थाने में पड़ोस के एक व्यक्ति के अलावा डाबर मेजा के रहने वाले एक के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...