हल्द्वानी, जुलाई 6 -- रामनगर। महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. प्रशांत कौशिक और डॉ. अर्चना कौशिक के ट्रांसफर को रोकने और उनकी जगह दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति करने आदि को लेकर 18 अगस्त को धरना प्रदर्शन का ऐलान किया। रविवार को महिलाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर 18 अगस्त को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान व बैंक आदि बंद करने की घोषणा की है। बंद को सफल बनाने के लिए मालधन क्षेत्र में व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा और 25 जुलाई को 84 दिन टिहरी जेल में अनशन कर शहीद हुए अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। ग्राम मालधन चंद्रनगर में महिला एकता मंच की बैठक में महिलाओं ने नशा नहीं इलाज दो अभियान जारी रखने की घोषणा की। इस दौरान बैठक में ममता, शिवानी, सरस्वती जोशी, विनीता टम्टा, रेखा शाह, देवी आ...