बगहा, नवम्बर 22 -- जिले की बेरोजगार महिला और पुरुषों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से कुछ योजनाएं ही ऐसी हैं जिनके तहत चयनित महिला पुरुष लाभुकों को अनुदान की राशि प्रदान की जाती है। जिले की महिला उद्यमी और उनके परिजनों ने यह मांग की है कि राज्य अथवा केंद्र सरकार को अनुदान की राशि दो लाख से बढ़ाकर तीन-चार लाख कर देनी चाहिए। तभी उद्यमिता को बल मिलेगा। इससे संचालित की जाने वाली यूनिट के बंद होने की नौबत नहीं आएगी। यहां बता दें कि राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दो लाख अनुदान की राशि मिलती है। महिला उद्यमियों को यह राशि बढ़ाकर मिले तो वे बेहतर तरीके से काम कर सकती है। उनको अपने उद्योग के लिए मशीन खरीदने अथवा कच्चा माल खरीदने में कोई परेशानी नहीं ह...