आगरा, मई 28 -- पंजाब नेशनल बैंक महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने को संकल्पित है। अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए बैंक की ओर से बुधवार दोपहर आरबीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सब्जी की खेती, अचार, मसाले, सिलाई इकाइयां और छोटी दुकान चलाने वाली महिलाओं को 12 करोड़ रुपये के लोन दिए। इस दौरान 400 स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि रहे। इन्होंने स्व निर्मित सामान की स्टॉल भी लगाई। इस कार्यक्रम के लिए आगरा आए पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चंद्र ने बैंक के स्थानीय कार्यों की समीक्षा की। बैंक की प्रगति साझा की। शीतगृह संचालक, हस्तशिल्प निर्यातक सहित अन्य सेक्टरों के कारोबारियों से मुलाकात की। बताया कि बीते वित्तीय वर्ष के समापन पर आगरा अंचल का एमएसएमई पोर्टफोलियो 5069 करोड़ रुपये रहा। सीएम युवा के तहत 2132 में से 1615 मामलों में ऋण वितरित किया जा...