मुरादाबाद, फरवरी 17 -- थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने देवर से शादी करने से नाराज ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मैनाठेर कटघर थाना क्षेत्र निवासी सोनू ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन की शादी मैनाठेर के निवासी नरेश से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद उसके पति की मौत हो गई, जिसके बाद महिला ने अपने देवर अमर सिंह से कोर्ट मैरिज कर ली। देवर से कोर्ट मैरिज से नाराज उसके ससुरालियों ने महिला से साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अमर सिंह, शकुंतला, गीता मूर्ति देवी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...