प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। योग वेदांत सेवा समिति चिलबिला आश्रम की बहनों ने शनिवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया। जिल के प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर जाकर अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधे और उनके मंगल व सुरक्षा की कामना की। समिति के महेश देव के मुताबिक महिला उत्थान मंडल की बहनों ने सदर विधायक, डीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, पट्टी सीओ कार्यालय, नगर कोतवाली, तहसील व पट्टी इलाके में जाकर सरकारी कार्यालयों में प्रमुख अफसरों को राखी बांधी। इनमें राजस्व विभाग के अफसरों के साथ पुलिस और आबकारी सहित अन्य विभागों के अफसर भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...