गाजीपुर, सितम्बर 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 का शुभारंभ पुलिस लाइन से हुआ। एसपी ने हरी झंडी दिखाकर महिला आरक्षियों की बाइक रैली को रवाना किया। प्रत्येक थाने में कार्यरत पुलिस अधिकारियों के लिए पुस्तिकाएं जारी की गईं। बाइक रैली का शुभारंभ पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़री और जनता के बीच महिला सुरक्षा के साथ जागरूकता का संदेश लेकर पहुंची। इस दल का गठन विशेष रूप से महिला सुरक्षा और त्वरित सहायता के लिए किया गया है। यह दल बाज़ारों, विद्यालयों, कॉलेजों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और त्योहारों के अवसर पर सक्रिय रहेगा। रैली के दौरान महिलाओं को उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 1930, 1076, 102, 101, 108, 1098 की जानकारी दी गई। पंपलेट वितरण और पोस्टर प्रदर्शन से 'सशक्त नारी - समृद्ध प्रदेश का संदे...