सीतामढ़ी, जून 25 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुई। इसके तहत जनसुनवाई की गई। मौके पर आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पुराने 61 से अधिक मामले की सुनवाई की। साथ ही एक दर्जन से अधिक नए मामले से संबंधित आवेदन लिए गए। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पहुंची महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गई। शिकायत आवेदनों पर विस्तार से चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिए गए। सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए पीड़ित महिलाओं को आश्वस्त किया कि राष्ट्रीय महिला आयोग उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। एक ऐसा वातावरण बनाना है जिसमें महिलाए खुदको सु...