फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिलाओं की समस्याओं को सुना एवं पिछली जनसुनवाई में आवेदनों के निस्तारण की आख्या की समीक्षा की। जनसुनवाई में कुल 31 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिस पर उन्होंने संबंधितों को अग्रसरित करते हुए शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक भी किया। इस मौके पर एसडीएम सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...