गाज़ियाबाद, जून 24 -- लोनी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य बुधवार दोपहर को लोनी तहसील सभागार कक्ष में महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी। शिकायत सुनने के बाद पीड़ितों की समस्या का निस्तारण भी किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य डाक्टर हिमानी अग्रवाल का गाजियाबाद भ्रमण कार्यक्रम है। कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य दोपहर दो बजे से खन्ना नगर कालोनी स्थित लोनी तहसील स्थित सभागार कक्ष में महिलाओं की शिकायतें सुनेंगी और उनका निस्तारण करेंगी। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला आयोग के सदस्य के आने की सूचना प्राप्त हुई है। वह अपने पास मौजूद महिलाओं की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करेंगी। जिससे पीड़ित महिलाओं को महिला आयोग की सदस्य से मिलने के लिए लखनऊ न जाना ...