मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- बुधवार को मेरठ रोड स्थित निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने महिलाओं की शिकायत सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समाधान कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने पूर्व में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी जताई। साथ ही लंबित शिकायतों के समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति शरण श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डा. आभा आत्रेय, डिप्टी जेलर दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...