गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- गोरखपुर। हिन्दुस्तान संवाद महिला अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड ठप रहा। यहां पर तीन रेडियोलॉजिस्ट हैं। पांच अल्ट्रासाउंड की मशीनें हैं। इसके बावजूद मंगलवार को किसी मरीज का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका है। मरीज और तीमारदार अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट अदालत में गवाही के लिए गैर जनपद गए हुए हैं। एक महिला रेडियोलॉजिस्ट लंबे समय से नहीं आ रही हैं। जबकि एक अन्य रेडियोलॉजिस्ट भी मंगलवार को अवकाश पर चले गए। मंगलवार को एक साथ तीनों रेडियोलॉजिस्ट के गायब होने से स्थिति बिगड़ गई। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 100 मरीज का अल्ट्रासाउंड होता है। महिलाएं यहां सुबह से ही कतार में लग जाती हैं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे तक 60 से अधिक महिलाएं कतार में लग चुकी थी। सुबह 10 बजे कर्मच...