सहारनपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर मनिहारान निवासी फजलुर्रहमान की पत्नी चांद की नवजात की मौत के मामले में जांच पूरी कर ली गई है। 11 सितंबर को जिला महिला अस्पताल में हुई इस घटना के बाद परिजनों ने स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था और भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों का घेराव किया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच बैठाई थी, फिलहाल सभी के बयान हो चुके है। जांच टीम ने चिकित्सकों, मरीज और तीमारदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं। रिपोर्ट तैयार होने के बाद जल्द ही अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। सीएमएस डॉ. इंद्रा सिंह ने बताया कि मामले में सभी के बयान हो चुके है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...