रामपुर, नवम्बर 21 -- जिला महिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी दूर हो गई है। यहां पर तीन नए चिकित्सकों की तैनाती हुई है। इनमें दो ईएमओ के रूप में नियुक्त हुए हैं और एक चिकित्सक को एसएनसीयू में नियुक्त किया गया है। इससे अस्पताल में व्यवस्थाओं में काफी सुधार होता नजर आएगा। महिला अस्पताल में चिकित्सकों के 11 पद स्वीकृत हैं, इनमें से अब नौ पदों पर चिकित्सकों की तैनाती हो गई है। जो नए चिकित्सक नियुक्त हुए हैं, उनमें मेडिकल अफसर डा. नादिर की एसएनसीयू में तैनाती की गई है। इसके अलावा डा. जाने आलम और डा. अतीर ईएमओ के रूप में तैनाम हुए हैं। यह सभी चिकित्सक वाक इन इंटव्यू के माध्यम से रखे गए हैं। महिला अस्पताल के सीएमएस डा. अनवर सादात ने बताया कि नए चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाओं में मरीजों ...