गंगापार, अगस्त 31 -- नगर पंचायत शंकरगढ़ में अंग्रेजों के समय स्थापित महिला अस्पताल के जीर्ण-शीर्ण भवन को दुरुस्त कर आधुनिक स्वरूप देने और अस्पताल के संचालन के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमील खान ने शनिवार को अनुप्रिया पटेल को सर्किट हाउस प्रयागराज में आयोजित बैठक के दौरान पत्र सौंपा।अनुप्रिया पटेल ने आश्वस्त किया कि इस विषय को आगामी दो सितंबर को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शंकरगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराने का प्रयास किया जाएगा।बैठक में अपना दल के जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...