संतकबीरनगर, मार्च 17 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला अस्पताल परिसर में बने एमसीएच विंग में गर्भवती महिलाओं को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां लगी लिफ्ट खराब पड़ी हुई है। यह परेशानी एक दिन की नही है यह कई वर्ष से हो रही है । एक तल से दूसरे तल पर जाने के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है। करीब पांच वर्ष से अस्पताल में लगी लिफ्ट संचालित नही हो पा रही है। अधिकारी कभी कर्मी तो कभी बजट का रोना रोते रहते हैं। लेकिन इन गर्भवतियों के समस्या को हल करने वाला विभाग का कोई जिम्मेदार नहीं है। महिलाओं की सुगमता से उपचार करने के लिए सरकार ने सौ बेड का अस्पताल बनवाकर संचालित किया है । इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा संसाधन भी स्थापित किए गए हैं। अस्पताल में पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड ,पानी की बेहतर व्यवस्था, रैंप, लिफ्ट क...