बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं। जिला महिला अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता परखने के लिए दो सदस्यी टीम पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की दो सदस्यी टीम ने चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखकर रिपोर्ट तैयार की है। टीम में मंडल कोऑर्डिनेटर हेल्थ गंगा शरण ने सीएमएस डॉ. शोभा अग्रवाल के साथ सौ शैय्या बिल्डिंग में जाकर निरीक्षण किया। यहां ओटी से लेकर लेवर रूम और वार्ड में चिकित्सा व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। वहीं मरीजों से वार्ता कर समस्याओं को सुना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...