बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। लंबे समय से जिला महिला अस्पताल पार्क में फुलबारी की कटाई व छटाई कार्य न होने से हादसा का कारण बन चुकी है। आये दिन वाहन भिड़ने से बच रहे हैं। एक बार फिर हादसा होने से बाल-बाल बचा है। इस बार डिप्टी सीएमओ की गाड़ी टकराने से बच गई। इसके बाद डिप्टी सीएमओ ने सीएमएस एवं जिला महिला अस्पताल के प्रबंधक से पार्क की छटाई व कटाई करने को कहा है। जिससे हादसों से बचा जा सके और दूसरों को बचाया जा सके। जिला महिला अस्पताल में बनी पार्क हादसा का कारण बन रही है। कई बार पार्क से हादसा होने से बच चुके हैं एक बार और हादसा होने से बच गया है। पार्क की ऊंची-ऊंची फुलवाड़ी है, जिसकी वजह से पार्क की किसी भी साइड से आने वाला वाहन नहीं दिखता है। गुरुवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. राजवीर गंगवार अपनी कार से कार्यालय सुबह-सुबह जा रहे थे सीएमएस कार्याल...