हाजीपुर, फरवरी 7 -- राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को बहरामपुर पंचायत से प्रेम-प्रसंग मामले में विवाहित महिला अपहरण कांड के एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बहरामपुर पंचायत से एक महिला अपहरण कांड के प्राथमिकी अभियुक्त बमबम कुमार, पिता बलिंदर राय को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी बमबम कुमार ने अपने ही गांव के विवाहित महिला को 5 फरवरी 2025 को प्रेम प्रसंग शादी के नियत से अपहरण कर भाग गया था। महिला के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ रुस्तमपुर थाने में अपहरण कर भाग ले जाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। महिला का बयान दर्ज करने ...