नोएडा, सितम्बर 23 -- नोएडा। कमिश्नरेट के विभिन्न थानाक्षेत्र में महिला बीट अधिकारियों ने लोगों को महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के संबंध में मंगलवार को जागरूक किया। कई स्थानों पर महिलाओं और बच्चियों को महिला सशक्तिकरण अभियान, उनके प्रति होने वाले अपराधों के बारे में बताया। हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। अपील की गई कि किसी भी प्रकार का अपराध हो सहे नहीं, सीधे पुलिस से शिकायत करें। यह अभियान जिले के अलग-अलग हिस्से में बीते एक महीने से चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...