कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कन्नौज, संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मासिक अभियोजन संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिला अपराधों, फौजदारी वादों के निस्तारण और अभियोजन की प्रभावशीलता पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारी मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दें और ऐसे मामलों में दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए विशेष पैरवी करें। उन्होंने फौजदारी वादों के निस्तारण की धीमी गति पर असंतोष जताया और कहा कि मामलों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य कर अधिकतम माम...