सीतापुर, जून 13 -- तंबौर। तंबौर थाना क्षेत्र में महिला अपने प्रेमी के साथ जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। यह घटना दो जून को हुई। पीड़िता की मां ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक माह पहले हुई थी। विदाई के लिए दामाद घर आए थे। इसी दौरान उनकी बेटी गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई। महिला ने घर से जेवरात और आठ हजार रुपये नकद भी ले लिया। मां का आरोप है कि गांव के युवक ने उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया। फोन पर बातचीत कर भगा ले गया। उन्होंने गांव के दो लोगों पर बेटी को भगाने में मदद करने का आरोप लगाया है। इस मामले में इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...