आगरा, जुलाई 26 -- दीवानी से तारीख कर अपनी अधिवक्ता के साथ लौट रहे युवक से एक महिला ने मारपीट कर दी। पीड़ित शिवकुमार, निवासी सिकंदराराऊ (हाथरस), की शिकायत पर न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि घटना 6 जून की है। वह दीवानी से तारीख कर अपनी अधिवक्ता श्रेष्णा मिश्रा के साथ लौट रहे थे। तभी मुकदमे में विपक्षी रचना बाहर आ गई और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी। अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...