लखनऊ, सितम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। महिला अधिवक्ता ने तीन लोगों पर अश्लीलता कर धमकाने का आरोप लगा वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। वजीरगंज पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वजीरगंज निवासी महिला अधिवक्ता के मुताबिक 30 अगस्त को रात 11 बजे वह भांजी के साथ घर से कुत्ता टहलाने निकली थीं। तभी घर के सामने एक अज्ञात युवक पेशाब करने लगा। मना करने पर वह उनसे अश्लीलता करने लगा। इस बीच उसके दो साथी भी स्कूटी से आ गए। तीनों उन्हें धमकाने हुए वीडियो बनाने लगे और गाली-गलौज किया। शोर मचाने पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि तीनों आरोपी आए दिन कॉलोनी में शराब पीकर अभद्रता करते हैं। इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मामले में केस दर्ज कर कॉलोनी व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...