प्रयागराज, जून 4 -- एक महिला अधिवक्ता दो अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल, अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने का मामला प्रकाश में आया है। महिला अधिवक्ता ने धूमनगंज थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, महिला अधिवक्ता के मोबाइल पर 15 अप्रैल से लगातार फोन कर धमकी दी जा रही है। अज्ञात नंबर से अश्लील मैसेज व वीडियो भी भेजने की शिकायत है। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से अज्ञात मोबाइल नंबर का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...