संभल, मार्च 8 -- न्यायालय परिसर स्थित बार रूम के सभागार में साक्षी चंदौसी एडवोकेट यूनिटी के तत्वधान में महिला अधिवक्ता सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शालिनी विशेष लोक अभियोजक, वरिष्ठ अधिवक्ता शिमलेश यादव व चंदौसी बार एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रंजना शर्मा ने मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। महिला अधिवक्ता सम्मान समारोह में सफिया कादिर, शिप्रा शर्मा, कविता चौहान, दीपा सिंह, शालू वार्ष्णेय, रीता सिंह, आर्निका अग्रवाल, आस्था सिंह राघव, मनीषा मोहन, खुशबू शर्मा, प्रभुता राघव, अंशु राजपूत, यशिका पाराशरी, पिंकी शर्मा, विनीता, कुमकुम गुप्ता, दीपाली वार्ष्णेय, एड किरन शर्मा,एड पारुल भारद्वाज,एड बुलबुल गुप्ता , एड सबा मुजफ्फर,एड सायमा,एड रिंकी,एड मैना कुलसुम,एड मंजू रानी, पुष्...