मुरादाबाद, सितम्बर 8 -- पाकबड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की ओर से कानूनी जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन स्टॉप सेंटर की टीम ने महिलाओं, पुरुषों एवं बालक-बालिकाओं को मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर का प्रचार किया। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 181, 1076, 1090 की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह, वन स्टॉप सेंटर की टीम की तनीषा दिवाकर, स्टाफ नर्स डिंपल एवं केंद्र के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...