कानपुर, मार्च 9 -- कानपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने रविवार को ब्रेकिंग बैरियर्स-वूमेन इन लीडरशिप रोल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य वक्ता सीएस श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता लाना है। महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खुद भी आगे आना होगा। हर क्षेत्र में महिलाएं सफलता अर्जित कर रही हैं। सीएस रीना जखोदिया ने बताया कि अभी भी महिलाओं को समान अधिकार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सीएस जागृति मिश्रा ने बताया कि संकल्प लेना चाहिए कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे, उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। सीएस ईशा कपूर, आशीष बंसल, वैभव अग्निहोत्री, ईशा तनेजा, आरती, सकेत शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...