आजमगढ़, नवम्बर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में सोमवार को महिला सशक्तिकरण पर चुनौतियां एवं समाधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के 12 इंटर कालेजों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. दीपिका दूबे ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं की स्वतंत्रता, समाज में महिलाओं के अधिकारों, अवसरों और उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। भाषण प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने विषय की स्पष्ट समझ के साथ लैंगिक समानता, आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्त्री अस्मिता, सामाजिक, राजनैतिक भूमिकाओं, भावनात्मक सशक्ति पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, उज्ज्वला योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, प्रधानमंत्री ...