नोएडा, जून 4 -- दादरी, संवाददाता। पुलिस ने लुहारली टोल प्लाजा पर महिला टोलकर्मी से अभद्रता के मामले में बुधवार को मुख्य आरोपी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दादरी कोतवाली पुलिस के मुताबिक लुहारली टोल प्लाजा पर एक किसान संगठन द्वारा मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान बिना टोल शुल्क दिए वाहनों के निकालने को लेकर एक युवक ने महिला टोलकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा यहां अव्यवस्था फैलाई गई। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ। इस घटना को लेकर टोल मैनेजर द्वारा दादरी थाने में महिला टोलकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले मुख्य आरोपी अमित...