शामली, नवम्बर 20 -- थाना भवन। प्राचीन मंदिर भगवान जगन्नाथ जी श्री बाला जी धाम मे अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा मंगलवार देर सायं आयोजित सुंदर कांड सत्संग में संस्था की नगर अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने कहा एक जीवन को पूर्ण करने के लिए आपको प्राप्त करना ही नहीं अपितु त्यागना भी है। और आत्म-चिन्तन के बाद क्या प्राप्त करना है और क्या त्याग करना है ? यह भी आप सहज ही समझ जाओगे। एक फूल को सबका प्रिय बनने के लिए खुशबू तो लुटानी ही पड़ती है। संसार से दूर भागकर कभी भी परमात्मा को नहीं पाया जा सकता है। संसार को समझकर ही भगवान् को पाया जा सकता है। जगत में कहीं दुःख, अशांति, भय नहीं है। यह सब तो तुम्हें अपने मनमाने आचरण, असंयमता और विवेक के अभाव के कारण प्राप्त हो रहा है। पदार्थ सुख नहीं देते अपितु परमार्थ सुख देता है। सत्य समझना अगर पदार्थ...