सासाराम, अगस्त 28 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। ऋषि पंचमी व्रत पर व्रतियों ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य शंभूनाथ पांडेय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्र पद शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को सप्त ऋषियों की पूजा की जाती है। ऋषि पंचमी का व्रत महिलाओं के लिए खास होता है। माना जाता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं द्वारा जाने-अनजाने में की गई गलतियों से उन्हें मुक्ति मिलती है। इस व्रत में चिड़चिड़ा के पौधे के 108 दातुन से मुंह धोने की परंपरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...